Tags:- Love Shayari in Hindi, Love Shayari, New Love Shayari 2016, Best Love Shayari for Whatsapp, Shayari for Love, Funny Love Shayari, Romantic Love Shayari.
Top Love Hindi Shayari
ना कोई इजहार है ना कोई इकरार है फिर ना जाने क्यूं ये दिल इतना बेकरार है
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे, तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे, यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई, आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे|
हम कुछ ना कह सके उनसे, इतने जज्बातों के बाद, हम अजनबी के अजनबी ही रहे इतनी मुलाकातो के बाद..!
तुझ से रूठने का हक है मुझ को. पर मुझ से तुम रूठो यह अच्छा नहीं लगता....!
Love Hindi Shayari |
क्यूँ हम किसी के ख़यालो मे खो जाते है, एक पल की दूरी मे रो जाते है..कोई हमे इतना बता दो की,हम ही ऐसे है. या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है
ख़्वाब तेरे और अब देखे नही जाते पास आ जाओ अब रूह ने पुकारा है
हम कुछ ना कह सके उनसे, इतने जज्बातों के बाद हम अजनबी के अजनबी ही रहे इतनी मुलाकातो के बाद..!
चले जो कदम कदम तू साथ मेरे तो तेरे साथ से प्यार हो जाए थामे जो प्यार से तू हाथ मेरा तो अपने हाथ से प्यार हो जाए, जिस रात आए खवाबों मे तू उस सुहानी रात से प्यार हो जाए, जिस बात मे आए जीकर तो उसी बात से प्यार हो जाए,जो पुकारे तू प्यार से नाम मेरा तो अपने ही नाम से प्यार हो जाए, तेरा होता है इतना खूबसूरत ये प्यार अगर तो खुदा करे तुझे भी मेरे प्यार से प्यार हो जाए.
Best Love Shayari In Hindi
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसों मे छुपी ये हयात तेरी हे दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी है…
आँखो की गहराई को समज़ नही सकते, होंटो से कुछ कह नही सकते. कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,तुम्ही हो जिसके बागेर हम रह नही सकते.
वो मिसाल हम इश्क़ मे बनाएँगें;की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें; इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिल मे की; बस सब से पहले हम ही याद आएँगें!
प्यार का रंग होली से भी गहरा होता है दो प्यार करने वालों का जोड़ा सबसे न्यारा होता है जो प्यार का धागा एक बार टूट जाए तो उनका दुबारा जुड़ना नामुमकिन होता है
ज़ुल्फो मे फूलो को सज़ा के आई है, चेहरे से दुपट्टा उठा के आई है, किसी ने पुचछा आज बड़ी खूबसूरत लग रही हो, माने कहा शायद आज नहा के आई है…
मोहब्बत कुछ नही है वफ़ा के सिवा ज़िंदगी कुछ नही है सज़ा के सिवा उनके पास हमारे सिवा सब कुछ है बस हमारे पास कुछ नही है उनके सिवा…
Love Hindi Shayari
धीरे धीरे दूर होते गये वक़्त क आगे मजबूर होते गये इश्क़ मे हम ने ऐसी चोट खाई के हम बेवफा ओर वो बेकसूर होते गये…
सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है ये तो आँखों से बयान होती है दोस्ती में दर्द मिले तो क्या दर्द मे ही तो अपनो ओर परयों की पहचान है…
आप हमे रुला दो हमे गम नही आप हमे भुला दो हमे कोई गम नही जिस दिन हमने आप को भुला दिया समज लेना इस दुनिया मे हम नही…
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।
जब भी होगी पहली बारिश, तुमको सामने पायेंग़े वो बुंदो से भरा चेहरा, तुम्हारा हम कैसे देख पायेंगे..बहेगी जब भी सर्द हवाये, हम खुद को तन्हा पायेंगे एहसास तुम्हारे साथ का, हम कैसे महसूस कर पायेंगे.. इस डुबती हुई ज़िन्दगी मे, तो हम बिल्कुल ही रुक जायेंगे.. थाम लो हमे गिरने से पहले, हम कैसे यूं जी पायेंग़े.. ले डुबेगा ये दर्द हमें, और हम जीते जी मर जायेंगे ।
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे, तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे, यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई, आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे|
No comments:
Post a Comment